Thursday, September 16, 2010

रचनाएं आमंत्रितः

हम सब साथ साथ का अगला अंक ‘बचपन’ पर केंद्रित रहेगा। इसके लिए बच्चों की कल-आज की स्थिति, मनोदशा, सामाजिकता, उनकी प्रतिभा, उनके आपसी व बड़ों के साथ संबंधों/आचार-व्यवहार आदि को ध्यान में रखते हुए चिंतन-मनन योग्य स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित उत्कृष्ट प्रकाशन सामग्री (मुद्दा आधारित लेख, कहानी, लघुकथा, व्यंग्य व कविताएं आदि) आमंत्रित हैं। इस अंक के विचार-विमर्श स्तंभ हेतु ‘बच्चों से बड़ों जैसे कारनामों की चाह लाभदायक या खतरनाक’ विषय पर संक्षिप्त व सारगर्भित विचार फोटो सहित आमंत्रित हैं। इस पत्रिका को पहली बार रचनाएं भेजते समय रचनाकार अपना फोटो/परिचय भी अवश्य भेजें। रचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथिः 30 सितंबर,2010
नोटः रचनाएं कृतिदेव फान्ट या यूनीकोड में भेजें।
ईमेलः humsabsathsath@gmail.com, hsss2004@indiatimes.com

Friday, September 10, 2010

युवा कवियों को निमंत्रणः

अपीलः हिन्दी में अच्छी कविता लिखने व मंच पर पढ़ सकने वाले युवा (दिल्ली व एनसीआर में रहने वाले) कवि/कवयित्रियां एक काव्य संगोष्ठी में भाग लेने के लिए संपर्क(9868709348) कर सकते हैं।