Wednesday, October 13, 2010

आमंत्रणः


अ. भा. लघुकथा सम्मेलन व सम्मान समारोह,2010

 
दिनांक एवं समयः २३ अक्तूबर २०१० को सायं ५.३० से ८.३० चायः ५.०० बजे


स्थानः गाँधी शांति प्रतिष्ठान, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग,
(तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन के बगल में, आईटीओ चौक के पास), नईदिल्ली-२

नोटः उपर्युक्त समारोह में दिल्ली सहित उ.प्र., हरियाणा, बिहार, म.प्र., छत्तीसगढ, प. बंगाल एवं राजस्थान आदि प्रदेशों के दो दर्जन से भी अधिक वरिष्ठ लघुकथाकारो के भाग लेने की संभावना है। इसमें उनकी लघुकथा के पाठ के साथ ही उन्हें लघुकथा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

आयोजक: हम सब साथ साथ, नई दिल्ली मो. ९८६८७०९३४८, ९९६८३९६८३२
सहयोगी प्रकाशनः राष्ट्रकिंकर (साप्ताहिक) एवं कैपिटल रिपोर्टर (मासिक), नई दिल्ली