Wednesday, March 23, 2011

अंधविश्वास व समाज में व्याप्त ढकोसलों पर रचनाएं आमंत्रित:

हम सब साथ साथ पत्रिका का जुलाई-अगस्त, 2011 अंक अंधविश्वास व समाज में व्याप्त ढकोसलों पर केंद्रित रहेगा। इसके लिए इनकी कल और आज की स्थिति, तीज-त्यौहारों, विभिन्न धर्म, संप्रदायों में अंधविश्वास/ढकोसलों का स्थान, समाज पर उनका प्रभाव एवं दुष्परिणामों आदि पर केंद्रित सारगर्भित व चिंतन-मनन योग्य उत्कष्ट प्रकाशन सामग्री (मुद्दा, कहानी, लघुकथा, व्यंग्य, कविताएं आदि) आमंत्रित हैं। इसी अंक के विचार-विमर्श स्तंभ हेतु ‘क्यों हैं अंधविश्वास व ढकोसले हमारे जीवन के संगी-साथी?’ विषय पर सारगर्भित विचार गद्य (250 शब्दों में) या पद्य (150 शब्दों में पासपोर्ट आकार के साफ फोटोग्राफ सहित प्रेषित करें। ‘हम सब साथ साथ’ को पहली बार अपनी रचनाएं भेजते समय कृपया अपना परिचय व पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ अवश्य भेजें।
अंतिम तिथिः 30 मई, 2011
निर्णय की सूचना या रचना की वापसी हेतु जवाबी पोस्टकार्ड/ लिफाफा संलग्न
किया जा सकता है।
पताः संपादक-हम सब साथ साथ पत्रिका, 916, बाबा फरीदपुरी, वेस्ट पटेल नगर,
नई दिल्ली-110008 मो. 9868709348 एवं 9716654047
email: humsabsathsath@gmail.com, hsss2004@indiatimes.com