उपर्युक्त सम्मान योजना के अंतर्गत ऐसी मौलिक व अव्यवसायिक प्रतिभाओं से निःशुल्क प्रविष्टियॉं आमंत्रित हैं जिन्होंने साहित्य, पत्रकारिता, संगीत, रंगमंच, चित्रकारी आदि कला के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए उपर्युक्त किसी क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई हो। यह सम्मान 21 वर्ष से ऊपर आयु के एक पुरुष एवं एक महिला प्रतिभा के लिए है। इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभाओं से उनका संपूर्ण जीवनवृत्त, पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, प्राप्त प्रमाणपत्रों एवं उनके कार्यक्रमों/गतिविधियों से संबंधित समाचारों/फोटोग्राफ्स (यदि कोई हों) की फोटो प्रतियों आदि के साथ आमंत्रित हैं। प्रतिभागीगण अपनी प्रविष्टि के साथ अपना पता लिखा व टिकट लगा एक जवाबी लिफाफा व एक पोस्टकार्ड भी प्रेषित करें। सम्मानों का निर्णय एक समिति द्वारा किया जाएगा जिसका निर्णय सभी को मान्य होगा।
प्रविष्टियॉं प्राप्त होने की अंतिम तिथिः 10 अक्तूबर, 2010
नोटः उपर्युक्त सम्मानों का वितरण संभवतः 28 नवंबर, 2010 को झॉंसी, उ. प्र. में आयोजित चित्रांश ज्योति (कायस्थ समाज की पत्रिका) के वार्षिक समारोह के अवसर पर किया जाएगा। सम्मान प्रतिभागी के समारोह में स्वयं उपस्थित होने पर ही प्रदान किया जाएगा।
पताः श्री अरुण श्रीवास्तव (संयोजक/संपादक),
द्वारा, हम सब साथ साथ पत्रिका, 916-बाबा फरीदपुरी, वेस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली-110008
मो. 9868709348 एवं 9968396832
No comments:
Post a Comment