विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा प्रदत्त भाषा रत्न की मानद उपाधि प्राप्त करते किशोर श्रीवास्तव |
महापौर से राष्ट्र-किंकर सम्मान ग्रहण करतीं सुषमा भंडारी |
सुरजीत सिंह जोबन का स्वागत करते हुए मदन लाल श्रीवास्तव |
नई दिल्ली। यहां मकर संक्रांति के शुभ पर्व पर हमेशा की तरह इस बार भी ‘हम सब साथ साथ’ की सहयोगी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था ‘राष्ट्र-किंकर’ द्वारा संस्कृति सम्मान समारोह पूरी गरिमा व भव्यता के साथ मनाया गया। इसमें देश-विदेश से पधारे विद्वानों ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात से पधारे स्वामी डॉ. गौरांगशरण देवाचार्य तथा दिल्ली के महापौर श्री पृथ्वीराज साहनी ने संस्कृति सम्मान प्रदान करते हुए भारतीय संस्कृति के विश्वव्यापी प्रभावों की चर्चा करते हुए उसे सर्वाधिक वैज्ञानिक बताया। उन्होंने युवाओं विशेष रूप से बढ़ते बच्चों पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। समारोह के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के सिद्धहस्त शिल्पी श्री गिर्राजप्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि दिल्ली सरकार की भोजपुरी अकादमी के माननीय सदस्य प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव व आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने अपने विशिष्ट अंदाज में स्वयं को तथाकथित मार्डन घोषित करने वालो तथा मीडिया के एक वर्ग द्वारा सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने की आलोचना करते हुए देश के बुद्धिजीवी वर्ग से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इससे पूर्व गायत्री परिवार की शाखा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रदेश संयोजक श्री खैराती लाल सचदेवा ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद देश के कोने से कोने से पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।
राष्ट्र-किंकर एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की ओर से हर वर्ष मकर-संक्रांति के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले संस्कृति सम्मान वैदिक विद्वान प्रो. डा. सुन्दरलाल कथूरिया एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. देवेन्द्र आर्य सहित हम सब साथ साथ के सदस्यों सर्वश्री प्रो. शरदनारायण खरे, मंडला, शिलांग के डॉ. अकेला भाई, दिल्ली की श्रीमती सुषमा भंडारी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों को हाल ही में प्रदत्त मानित उपाधियां भी राष्ट्र किंकर द्वारा उपर्युक्त मंच से प्रदान की गईं जिनमें हम सब साथ साथ के सदस्यों सर्वश्री अखिलेश द्विवेदी, दिल्ली, डा. शमीम देवबन्दी, देवबंद एवं किशोर श्रीवास्तव, दिल्ली के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
इसी अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में सर्वश्री महेन्द्रपाल काम्बोज, श्री गोपाल नारसन (रूड़की), नंदलाल रसिक, डॉ. सुरजीत सिंह जोबन, सुषमा भंडारी, शोभा रस्तौगी, रशीद सैदपुरी एवं किशोर श्रीवास्तव (दिल्ली) ने अपनी काव्य रचनाओं व ओजस्वी वाणी से खूब समा बांधा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपयज्ञ के पश्चात रेड रोज पब्लिक स्कूल रामा पार्क के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा वंदेमातरम् से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र-किंकर के संपादक एव ‘हम सब साथ साथ’ के सलाहकार श्री विनोद बब्बर ने अत्यन्त रोचक व मनोरंजक शैली में किया। समस्त कार्यक्रम इतना लुभावना था कि भारी ठंड के बावजूद श्रोतागण अंत तक अपनी कुर्सियों से चिपके रहे।
-रिपोर्ट: द्वारा लाल बिहारी लाल (मीडिया प्रभारी), हससासा, नई दिल्ली
No comments:
Post a Comment