Monday, November 15, 2010

प्रकाशन सामग्री आमंत्रित

हम सब साथ साथ पत्रिका का जनवरी-फरवरी,2011 अंक देश प्रेम व राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित रहेगा। इसके लिए उपर्युक्त विषयों पर पत्रिका के नियमों, स्तंभों व तेवर के अनुरूप लिखी गई सारगर्भित व चिंतन-मनन योग्य उत्कृष्ट प्रकाशन सामग्री (मुद्दा, कहानी, लघुकथा, व्यंग्य, कविताएं आदि) आमंत्रित हैं। इसी अंक के विचार-विमर्श स्तंभ हेतुः "अनेकता में एकता’ कल्पना या हकीकत?" विषय पर लेखक/पाठक अपने सारगर्भित विचार कागज के एक ओर साफ-साफ लिखकर, गद्य (250 शब्दों में) या पद्य (150 शब्दों में) पासपोर्ट आकार के साफ फोटोग्राफ सहित प्रेषित कर सकते हैं। हम सब साथ साथ को पहनी बार अपनी रचनाएं भेजने वाले रचनाकार रचनाओं के साथ अपना फोटो/परिचय भी प्रेषित करें। रचनाएं ईमेल द्वारा कृतिदेव फॉन्ट में में भी भेजी जा सकती हैं। प्रकाशन सामग्री 30 नवम्बर, 2010 तक हससासा के पते पर प्रेषित की जा सकती है।
 
संपर्क का पताः संपादक- हम सब साथ साथ पत्रिका,
916-बाबा फरीदपुरी, पष्चिमी पटेल नगर, नई दिल्ली-110008
 
Ph. 011-24568464 Mo. 9868709348,9868709348 9716654047, 9971070545
 

No comments:

Post a Comment